अन्तर्जनपदीय ठग गिरोह को को0 नगर व स्वाट/सर्विलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

संवाददाता अय्यूब आलम
जनपद गोंडा के थाना कोतवाली नगर में दिनांक 27.05.2023 को वादी सुरेन्द्र सिंह द्वारा एक तहरीर दी गयी की आरोपी महेन्द्र प्रताप सिंह, विराट सिंह व अन्य दो अपाचे सवार लोगो द्वारा पैसे डबल करने की स्कीम बताकर मुझसे 04 लाख रूपए की ठगी कर ली गयी है। तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था
जिसको संज्ञान में लेकर एसपी गोण्डा आकाश तोमर ने आरोपी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश प्र0नि0 को0 नगर व प्रभारी स्वाट/सर्विलांस को दिए थे।
जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में सुरागरसी-पतारसी व मुखबिर खास की सूचना के आधार पर अन्तर्जनपदीय ठगी गिरोह के 03 सदस्यों- महेन्द्र प्रताप सिंह, मोहम्मद सोनू उर्फ विराट,तथा राजकुमार गोस्वामी को कटहाघाट झझरी मार्ग पर बनवरिया मोड़ के पास से को0 नगर व स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया इनके कब्जे से 2,80,000/- रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त 01 अदद अपाचे मोटरसाईकिल व जामातालाशी के दौरान अभियुक्त महेन्द्र प्रताप सिंह के कब्जे से 01 अवैध तंमचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
तीनों अभियुक्त परसपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


