एन के गेस्ट हाउस में छापा, पकड़े गए छह युवक-युवतियां

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।
कुशीनगर: एन के गेस्ट हाउस में छापा, पकड़े गए छह युवक-युवतियां।जिले में कसया की एसडीएम और सीओ ने शुक्रवार को नगर में पकवा इनार के निकट संचालित एनके होटल में संयुक्त रूप से छापा मारा। वहां छह युवक-युवतियां पकड़ी गईं। होटल संचालक के पास वहां आने वालों का कोई ब्योरा नहीं था और न ही एनओसी थी।लिहाजा, एसडीएम ने होटल को सील करा दिया। युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दिया जा रहा है।कसया नगर में संचालित इस होटल में अनैतिक कार्य किए जाने की शिकायत पर एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव और सीओ कुंदन सिंह ने दोपहर में पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। वहां छह युवक और छह युवतियां पकड़े गए। छानबीन की गई तो होटल में आने वालों का कोई ब्योरा नहीं था न ही रजिस्टर में दर्ज किया गया था।इसके अलावा होटल की एनओसी भी नहीं थी। इसलिए एसडीएम ने होटल को सील करा दिया। युवतियों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है।कसया के सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि होटल में छह युवक-युवतियां पकड़े गए हैं। सभी बालिग हैं। उनके परिवारवालों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि होटल में आने वालों का कोई ब्योरा नहीं था और न ही एनओसी थी। इसलिए एसडीएम ने होटल को सील करा दिया है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


