उत्तर प्रदेश

लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को बर्दाश्त नही किया जायेगा :- डॉ वर्मा

डॉ वर्मा को मिला बीएमओ भैंसदेही का प्रभार कार्य मे लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को बर्दाश्त नही किया जायेगा :- डॉ वर्मा

 

जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल

 

भैंसदेही :- कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने गुरूवार को जिले में मातृ शिशु मृत्यु की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विगत माहों में हुई एक-एक मातृ एवं शिशु की मृत्यु के कारणों की गहनता से समीक्षा की। मातृ एवं शिशु मृत्यु के प्रकरणों में उनके परिजनों से भी चर्चा की। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे मातृ एवं शिशु मृत्यु के आंकड़े न छिपाएं। प्रत्येक प्रकरण को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करें। यदि आंकड़े छिपाने का प्रयास किया गया तो अन्य विभागों से सर्वे कराकर वास्तविक आंकड़े निकाल लिए जाएंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध सहित स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला मौजूद था। बता दे कि बाल मृत्यु के मामले में लापरवाही पाए जाने पर भैंसदेही में पदस्थ बीएमओ सेवरिया का प्रभार हटाने एवं झल्लार में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर के विरूद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए थे। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से सेवरिया को बीएमओ पद से हटाते हुवे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही में पदस्थ डॉ प्योमा वर्मा को बीएमओ का प्रभार सौपा गया। शुक्रवार को डॉ व्योमा वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही के बीएमओ पद का प्रभार संभाला।

 

*पहले भी सम्भाल चुकी है डॉ वर्मा बीएमओ का पद*

बता दे कि डॉ वर्मा पहले भी बीएमओ का प्रभार सम्भाल चुकी है। एव उनके कार्यकाल में भैंसदेही के इतिहास में पहली बार कार्य मे लापरवाही करने वाले एक साथ 22 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए थे। बताया जा रहा है कि जिसके बाद जिले से आए जिला स्वास्थ्य अधिकारी सीएचएमओ ने पूरे मामले की जांच कर इस कार्यवाही पर सीएचएमओ बैतुल डॉ सुरेश बौद्ध ने उनकी तारीफ भी की थी। एव स्वास्थ्य विभाग भैंसदेही मेडम की इस कार्यवाही से काफी सुर्खियो में रहा हैं। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाती थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुवे सूत्रों से जानकारी में सामने आया कि कर्तव्य में लापरवाही की आदद लगा बैठे कर्मचारियों में पुनः डर का माहौल नजर आ रहा है।

 

*इनका कहना है*

मैं पहले भी कुछ दिनों के लिए बीएमओ का प्रभार ले चुकी हूं। मैं कार्य मे लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को बर्दाश्त नही करती। पहले भी कुछ समय के प्रभार में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे। आगे भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएंगी। मेरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर सकू।

 

डॉ व्योमा वर्मा

बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button