उत्तर प्रदेश

“जनसुवाई कक्ष” के लोकार्पण के दौरान क्षेत्र की जनता से बातचीत

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर।

कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायवसाल द्वारा जनपद कुशीनगर के जटहांबाजार थाना परिसर में। “जनसुवाई कक्ष” के लोकार्पण के दौरान क्षेत्र की जनता से बातचीत कर समस्याओं के संबंध में सामान्य जानकारी लेते हुए उनके सुझाव प्राप्त किए गए तथा अपेक्षा की गयी कि उनके ग्रामीण क्षेत्रों में घटित होने वाली घटनाओं से स्थानीय पुलिस को सूचित करने का प्रयास करें ताकि पुलिस द्वारा उसका निस्तारण कराया जा सके इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा पर विशेष रुप से चर्चा करते हुए संबंधित को कड़ें निर्देश दिये गये। इसी क्रम में क्षेत्र के पत्रकार बन्धु, शिक्षकगण, वकील एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र भेंट करते हुए माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम चौकीदारों को साईकिल, टार्च एवं साफा उनको वितरित करते हुए बताया गया कि पुलिस विभाग के लिए ग्राम चौकीदार काफी उपयोगी हैं परन्तु उनकी भूमिका थाना स्तर पर काफी सीमित हो गयी है और अपराध नियत्रण के कार्य में उनका पूरी तरह उपयोग नही हो पा रहा है। साथ ही ग्राम चौकीदारों के महत्व को रेखांकित करते हुए इनके मनोबल को बनाये रखें जिससे ग्राम चौकीदार स्थानीय पुलिस को महत्वपूर्ण सूचनाएं देकर पुलिस को साकारात्मक सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम के अन्त में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह सहित क्षेत्राधिकारी सदर श्री उमेश चन्द्र भट्ट, प्रभारी निरीक्षक को0 पड़रौना, थानाध्यक्ष जटहांबाजार, पीआरओ सहित अन्य अधि0/कर्म0 एवं जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button