डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न
पूर्ण पारदर्शिता के साथ राशन वितरण कराने तथा राशन वितरण दुकानों की आकस्मिक जांच कराये जाने हेतु दिये निर्देश
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अत्यंत महत्वपूर्ण लाभार्थीपरक योजना है और इससे सर्वाधिक गरीब व्यक्ति लाभान्वित होते हैं, इसलिए इसे पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाये। उन्होने कहा कि खाद्यान्न का समय उठान एवं वितरण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होने अन्य विभागों जैसे बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपूर्ति किये गये राशन की गुणवत्ता अवश्य देखे एवं गुणवत्ता खराब पाये जाने पर तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को अवगत कराये उन्होने निर्देश दिये कि राशन की दुकानो की नियमित रूप से जांच करायी जाये एवं गांव के लोगो से भी फीडबैक प्राप्त किया जाये। इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


