उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने थारू परियोजना कार्यालय पचपेड़वा में लगाई चौपाल

बलरामपुर। जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार द्वारा थारू जनजाति क्षेत्र को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, कनेक्टिविटी आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने एवं सरकार की योजनाओं से संतृप्त किए जाने हेतु विशुनपुर विश्राम में थारू परियोजना कार्यालय पचपेड़वा में चौपाल लगाई गई। चौपाल में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने थारू जनजाति क्षेत्र को बिजली की सुविधा से संतृप्त किए जाने हेतु सोलर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने और स्कूलों में लाइट की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु सोलर पावर ग्रिड का प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थारू जनजाति क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी की बेहतर सुविधा के लिए 08 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे।

थारू जनजाति क्षेत्र में सड़क मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु उन्होंने कहा कि वन विभाग भी खड़न्जा एवं सड़क निर्माण का कार्य करें। उन्होंने पहाड़ी नालों पर झूला पुल बनाए जाने का निर्देश दिया। पहाड़ी नालों में कटान को रोकने के लिए सिल्ट सफाई का कार्य मनरेगा से कराए जाने का निर्देश दिया।

थारू जनजाति क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं शिक्षा की बेहतर सुविधा हेतु उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सब सेन्टर पर मेडिकल स्टाफ की तैनाती जरूर हो। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। थारू जनजाति क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार की योजनाओं से जोड़े जाने एवं मुर्गी पालन के लिए वृहद मुर्गी पालन केन्द्र बनाए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, उपजिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुशील कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द पाठक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड व अन्य सन्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button