Happy Makar Sankranti , इंडिया न्यूज़ दर्पण
ऊंची सोच ऊंची उड़ान बड़े बड़े सपने जरूर देखने चाइए
_ जिस प्रकार अर्जुन की नजर मछली की आंख पर थी उसी प्रकार अपनी नजर मंजिल पर हो ये ज़रूरी है
_हमे 100% सोच रखना होगा ये बिल्कुल कठोर सत्य है।
_परंतु हमे शून्य के महत्व को भी समझना होगा
स्वर्ग का सिंहासन किसी की चाह हो सकता है
_परंतु उसे रसातल का ज्ञान हो ये भी जरूरी है
बड़ी बड़ी इमारते देखने में खूबसूरत लगती है
_परंतु जीवन का असली आनंद उस मां से पूछो जिसका बच्चा किसी पेड़ की डाली के झूले में पड़ा होता है व वो दिन भर धूप में गड्डे खोदकर श्याम को अपने पति व बच्चे के साथ रहकर जीवन का सच्चा सुख महसूस करती है
_इसलिए यदि जीवन में सुखी रहना है तो सोच ऊंची रखो नजर मंजिल पर रखो परंतु हमेशा अपने से छोटे को देखकर जीवो जीवन सुखद व आनंदमय होगा व तब तुम्हे असली सुख की अनुभूति होगी।
उमंग व उल्लास का महापर्व आपके जीवन में सुख,समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।
HappyMakarSankranti
इंडिया न्यूज़ दर्पण अशोक विश्वकर्मा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


