ग्राहक सेवा केन्द्र में चोरी कर भागने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ग्राहक सेवा केन्द्र में चोरी कर भागने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-
*संवाददाता अय्यूब आलम*
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनाकं 06.01.2023 को थाना करनैलगंज पुलिस द्वारा सुरागरसी- पतारसी कर मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-290/2023, धारा 380 भादवि से सम्बन्धित नामजद चोर- दीनानाथ भट्ट पुत्र स्व0 रमेश कुमार भट्ट निवासी मोहल्ला गाडी बाजार कस्बा व थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की रूपये 1600/- नकदी, 02 अदद आधार कार्ड बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने ग्राहक सेवा केन्द्र के बने दराज में रखा कैश व 02 अदद आधार कार्ड चोरी कर लेकर भाग गया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना करनैलगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसपर उ0नि0 आशीष कुमार मय टीम थाना करनैलगंज गोण्डा पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गयी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


