अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, सड़क की पटरियों से हटवाया गया कब्जा

उतरौला/बलरामपुर। सड़कों पर लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए बुधवार को नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे के दोनों तरफ सड़क पर बुलडोजर के जरिए कब्जे को हटवाया गया। साथ ही बिजली के खम्भों पर लगे होर्डिंग व बैनर भी हटवाए गए।
जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव के नेतृत्व में नगर पालिका व पुलिस की टीम ने चौराहे के पास सड़क की पटरियों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले ढाबली व ठेले को हटवाया। बाजार के अन्दर सड़क पर अवैध रूप से दुकान लगाने वाले पटरी दुकानदारों की दुकानें भी हटवाईं गईं। नाले पर निर्माण को जेसीबी से तोड़ दिया गया। अतिक्रमण अभियान को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने जहां स्वयं कब्जा हटाना शुरू कर दिया तो कुछ ने अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों से कुछ समय की मोहलत भी मांगी।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि यदि दोबारा अतिक्रमण मिला तो सम्बन्धित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा। नगर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलता रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि भवन निर्माण सामग्री का कारोबार करने वाले कारोबारियों को सड़क की पटरियों से अपना सामान हटाने के लिए एक दिन की मोहलत दी गई है। इसके बाद सड़क की पटरियों पर सामान मिला तो सामान जब्त करने के साथ कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी उदयराज सिंह एवं कोतवाल संजय दूबे भी मौजूद रहे।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


