विकासखंड सोहावल के ग्राम पंचायत बसहा में प्रगतिशील कृषक श्री महेश कुमार

विकासखंड सोहावल के ग्राम पंचायत बसहा में प्रगतिशील कृषक श्री महेश कुमार पुत्र श्री मुल्हरा के प्रक्षेत्र का निरीक्षण *डॉ संजय कुमार त्रिपाठी उप कृषि निदेशक महोदय अयोध्या* द्वारा किया गया। श्री महेश कुमार ने अपने प्रक्षेत्र पर फसल विविधीकरण को अपनाते हुए मक्का विकास कार्यक्रम के तहत मक्का लगाया है, मक्के की फसल अच्छी स्थिति में है और गन्ने के साथ उर्द एवम् भिंडी की सहफसली खेती पंक्ति में किया है इसके अतिरिक्त खरीफ भिंडी की फसल पंक्ति में लगाई है ।
तथा इनके प्रक्षेत्र पर पीएम कुसुम योजनांतर्गत विभागीय अनुदान पर 2 एचपी का सोलर पंप स्थापित है। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी (कृषि) रंजीत त्रिपाठी एवम् राजकीय बीज भंडार प्रभारी सोहावल डॉ अमरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


