उत्तर प्रदेशगोंडा

जिलाधिकारी ने किशुनदासपुर से मैनपुर चौराहा तक सम्पर्क मार्ग का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने किशुनदासपुर से मैनपुर चौराहा तक सम्पर्क मार्ग का किया निरीक्षण

संवाददाता अय्यूब आलम

गोण्डा बुधवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने किशुनदासपुर से मैनपुर चौराहा को जाने वाली संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का औचक निरीक्षण कर सड़क निर्माण की गुणवत्ता व अन्य का लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मार्ग को कटवा कर एवं उसकी चौड़ाई को नपवाकर जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के समय गुणवत्ता एवं समय का विशेष ध्यान रखा जाय। ताकि सड़क निर्माण में मटेरियल गुणवत्तापूर्ण रहे जिससे सड़क निर्माण के बाद किसी प्रकार की समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि रोड निर्माण में मटेरियल और गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाय। वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम ने सड़क निर्माण को देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक्सईएन निर्माण खण्ड-1 को निर्माण कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर एक्सईएन निर्माण खण्ड-1,एक्सईएन प्रान्तीय खण्ड प्रमोद त्रिपाठी सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button