दलालों की अब खैर नहीं दुकानदारों आपसे कोई बैर नहीं

(सतना से सुनील कुमार दाहिया)
मैहर।देवी जी में बढ़ते दलालों के आतंक को देखते हुए एवम आए दिन आ रही दलालों की शिकायत को देखते हुए देवी जी धाम के चौकी प्रभारी संतोष सिंह उलाड़ी अपनी पूरी टीम के साथ देवी जी धाम नहर के पास सुबह से लगे ड्यूटी में साथ ही दलालों की धर पकड़ चालू एवम ओवरलोड आटो को भी सीमित किया जा रहा है बंधा वैरियर के अंदर जाने से हालाकि देवी जी धाम में आने वाले भक्तो की सुविधा व शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु दलालों के ऊपर कार्यवाही करना न्याय संगत है अब देखना यह होगा की दलालों पर की जा रही कार्यवाही पर स्थानीय जनप्रति निधिओ का कितना सहयोग प्राप्त होता है चौकी प्रभारी को क्योंकि ये दलाल अपने आपको को बचाने हेतु किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते है किंतु दलालों के ऊपर की जा रही कार्यवाही से स्थानीय दुकानदारों के बीच काफी उत्साह का माहोल है
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


