उत्तर प्रदेश

घर से पैसे और जेवरात लेकर फरार हुए फ्री फायर गेम के शिकार बच्चे को जनपदीय सर्विलांस

कौशांबी उत्तर प्रदेश घर से पैसे और जेवरात लेकर फरार हुए फ्री फायर गेम के शिकार बच्चे को जनपदीय सर्विलांस, साइबर सेल व थाना पिपरी पुलिस द्वारा स्टाफ कुशल बरामद किया गया

 

दिनांक 13/05/023 को श्रीमती शिवांगिनी सिंह पत्नी घनश्याम सिंह तिल्हापुर मोड़ थाना पिपरी जनपद कौशांबी द्वारा सूचना दी गई उम्र 13 वर्ष पुत्र रुपया 40000 वह घर में रखे समस्त जेवरात लेकर कहीं चला गया है |

 

मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना पिपरी में तत्काल 146/2023 धारा 363 पंजीकृत किया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा तत्काल 3 टीमों का गठन कर बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था |

 

जनपदीय सर्विलांस सेल व साइबर सेल की मदद से थाना पिपरी पुलिस टीम के अथक प्रयास से बच्चे को मयूर वाइट रोड बेंगलुरु कर्नाटक सकुशल बरामद किया गया |

 

बालक द्वारा घर से ले जाया गया समस्त जेवरात अनुमानित कीमत ₹100000 करीब टेबलेट मोबाइल को भी सुरक्षित बरामद किया गया |

 

बच्चे से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलने की लत लग गई थी उसकी मनो स्थिति अच्छे बुरे का विचार करने में सक्षम नहीं रह गई थी |

 

इस गेम के आगे के फीचर्स अनलॉक करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है इसलिए वह घर से पैसे लाकर में रखें मम्मी के सारे जेवरात चोरी करके चला गया था |

 

इंटरनेट के माध्यम से उसे पता चला कि बेंगलुरु आरती सिटी बहुत अच्छा शहर है जहां पर वह बिना किसी रोक सके गेम खेल पाएगा एवं नए नए गेम के बारे में जानकारी मिलेगी |

 

इसलिए वह उत्सुकता वश वहां चला गया था जहां पर रेलवे स्टेशन आदि पर रहता था |

 

यह पूछे जाने पर कि उसके घर की याद नहीं आती थी उसने बताया कि वह गेम की दुनिया मैं इस तरह खोया रहता था की उसे घरवालों की याद तक नहीं आती थी |

 

 

कौशांबी से ब्यूरो चीफ इरशाद अहमद की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button