उत्तर प्रदेश

जद्दा में हुई मौत 14 महीने बाद शाहजहांपुर में दफनाया गया मोहम्मद आलम

जद्दा में हुई मौत 14 महीने बाद शाहजहांपुर में दफनाया गया मोहम्मद आलम
दास्तां ऐसे जनाजे की जिसे 14 महीने बाद नसीब हुई कब्र
जनाजे ने तय किया तीन हजार किलोमीटर
बेटे के जनाजे का इंतजार 14 महीने तक करती रही मां

शाहजहांपुर । एक मां को अपने बेटे के शव को देखने के लिए 14 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ा लंबी जद्दोजहद के बाद सऊदी के जद्दा से शव
शाहजहांपुर के मोहल्ला मेहमान शाह में पहुंचा । इसके बाद जनाजे को सुपुर्द ए खाक किया गया ।‌
शाहजहांपुर के मेहमान छा के रहने वाले मोहम्मद आलम सऊदी अरब जद्दा में नौकरी करते थे पिछले साल मार्च में सऊदी अरब में उनकी मौत हो गई । सऊदी सरकार ने परिजन से जनाजे को सऊदी में दफनाने की इजाजत मांगी तो मृतक आलम की पत्नी ने हां कर दिया जबकि पालम की मां ने सऊदी सरकार के बेटे के जनाजे के आखरी दीदार की गुहार लगाई । मां की फरियाद पर सऊदी गवर्नमेंट ने आलम के जनाजे को लेप लगाकर सऊदी में रख दिया । इस बीच सऊदी सरकार ने मोहम्मद आलम के शव को भारत भेजने की तैयारी शुरू की ।‌
इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button