जनपद कौशांबी के करारी में 12 लाख की चोरी एसपी ने 24 घंटे के अंदर खुलासा

जनपद कौशांबी के करारी में 12 लाख की चोरी एसपी ने 24 घंटे के अंदर खुलासा, सोने और चांदी के गहने और जेवरात बरामद
दिनांक 27/, 28 की रात्रि को थाना करारी के अंतर्गत गेस्ट हाउस मालिक के घर 12 लाख की चोरी हुई थी पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल थाना करारी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना की गंभीरता को देखते हुए अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीमों को गठित पर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था |
सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रॉनिक साक्षी के सहयोग से अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमों ने मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की एक व्यक्ति रॉयल गार्डन के सामने बट्टे वाली रोड के पास तिराहे पर संदिग्ध प्रतीत हो रहा है इस सूचना पर थाना करारी एसओजी टीमों द्वारा अभियुक्त मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद शहीद आजाद नगर करारी थाना करारी जनपद कौशांबी को घेरकर गिरफ्तार किया गया |
अभियुक्त की तलाशी से सोने व चांदी के गहने बरामद हुए पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह गहने हजरतगंज में हुई चोरी तथा अंसार गंज में हुई चोरी की घटना से संबंधित है |
अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उसके द्वारा बंद पड़े मकानों को निशाना बनाया जाता है तथा लोहे की पाइप व सरिया के माध्यम से घर का ताला व अलमारियों को तोड़कर घरों से नकदी व गहनों को लूटने की घटना को अंजाम दिया जाता है |
बरामदगी वह गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त न्यायालय भेजा गया |
कौशांबी से ब्यूरो चीफ इरशाद अहमद की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


