उत्तर प्रदेशसीतापुर
Trending

थाना मछरेहटा में ढाई साल से मलाई काट रहे दरोगा जी

पीड़िता को थाने से भगाया ।

मिश्रिख सीतापुर मछरेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रापुर निवासी सोनी ने अपने पति गुलशन के विरुद्ध एक प्रार्थना पत्र थाना मछरेहटा में विगत दो दिन पहले दिया था ।जिसके बाद मछरेहटा पुलिस के सिपाही तेजवीर द्वारा पीड़िता सोनी एवम उनके परिजनों को थाने रविवार को बुलाया गया ।जहाँ परिवार के साथ सोनी थाने पहुंची ।वही पर उसका पति गुलशन भी अपने चाचा के साथ थाने पहुंचा ।जहाँ पर दोनो के मध्य विवाद की मध्यस्थता सिपाही तेजवीर कर रहे थे । तभी किसी कारण वश तेजवीर को कही जाना पड़ गया ।जिससे दोनों पक्ष थाना परिसर में आपस मे बैठे सुलह समझौता करने की बात कर रहे थे ।तभी कुछ दूर बैठे वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल तिवारी ने वहाँ आकर धमकी भरे लहजे में पीड़िता एवम उनके परिजनों को थाने से भगा दिया ।और बोले ये पंचायत घर नही है थाने के बाहर पंचायत करो जाकर या फिर जिस सिपाही ने तुम लोगो को बुलाया है उसको बुला कर लाओ ।इतना कहकर पीड़िता और परिजनों को थाने से बाहर भगा दिया जबकि राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण , पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर द्वारा कड़ाई से ये निर्देश सभी थानों को दिए गए है कि किसी भी दंपत्ति के मामले में वाद पूर्व मध्यस्थता थाने पर ही कि जाए या कार्यलय पुलिस अधीक्षक को मामला प्रेषित किया जाए जहाँ वादपूर्व मध्यस्थता सुनिश्चित की जाएगी।बताते चले कि मछरेहटा में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल तिवारी पहले भी कई फर्जी लोगो को जेल भेजने के मामले में सुर्खियों में आ चुके है ।वही ढाई साल से थाने में मलाई काट रहे है दरोगा अनिल तिवारी ।एक बार गैर जनपद ट्रांसफर होने के बाद भी पुनः मछरेहटा थाने में तैनाती करवा रखी है ।कई मामलों में दरोगा अनिल तिवारी संदिग्ध पाए जा चुके है ।थाने में छोटे छोटे मामलों में लोगो को आर्थिक रूप से प्रताड़ित करना दरोगा का पेशा बन गया है ।अभी हाल में ही ग्राम जमलापुर में हुई चोरी कर मामले में पीड़ित पर दबाव बनाने में पीड़िता को दरोगा अनिल तिवारी ने रात दिन फोन पर तहरीर बदलवाने का दबाव डाला ।और चोरो को पकड़ कर उनका मात्र 151 में चालान कर दिया ।अब ढाई साल से एक ही जगह पर टिके दरोगा अनिल तिवारी स्थानान्तरण होने के बावजूद भी उसी थाने में पुनः वापस आ चुके है और उसी हल्के में तैनात है जहाँ पहले तैनात थे ।
इतने समय से एक थाने में लगातार तैनात रहना व स्थानांतरण होने के बावजूद भी एक ही जगह वापस आना पुलिस विभाग पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है ।
रिपोर्टर सुभाष चंद्र
इंडिया न्यूज दर्पण

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button