
सुल्तानपुर – कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा जीनियस कोचिंग सेंटर व कैरियर कोचिंग में अयोध्या में स्थित सनबीम स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा अनन्या श्रीवास्तव दुष्कर्म व हत्या पर निन्दा करते हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित पवन माधव यादव साहित्यकार ने कहा कि अयोध्या के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मामले में स्कूल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। छात्रा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। साथ में संवेदन व्यक्त करते हुए असमजिकता के खिलाफ इस घिनौनी घटना की निन्दा करते हुए इस घटना पर जिम्मेदार पर सवाल उठाए ।
शिक्षक व साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने छात्र- छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्हें ऐसे अराजक तत्वों से सावधान ओर सतर्क रहने की बात कही ।
इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि अराजक तत्वों द्वारा असामाजिक घटनाओं को अंजाम दिया जाएगा तो कटका क्लब सामाजिक संस्था पीड़ित ओर शोषित के लिए संघर्ष करेगी ।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थिति बाबुल यादव , महेंद्र सिंह, मित्रसेन यादव, अमित ,राजेंद्र, हरि शंकर पाल, शीतला प्रसाद पांडेय, चंदन वर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- राहुल शर्मा इंडिया न्यूज़ दर्पण सुल्तानपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


