उत्तर प्रदेश
Trending

सार्वजनिक स्थलों पर अनाधिकृत निर्माण अतिक्रमण हटाए को विशेष अभियान चलाया जायेगा

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अनाधिकृत निर्माण/अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि सार्वजनिक गलियों, मार्गो, सार्वजनिक पार्को अथवा अन्य सार्वजनिक स्थानों आदि पर मंदिर, चर्च, मस्जिद अथवा गुरुद्वारा आदि के नाम पर कोई भी अनाधिकृत निर्माण नहीं किया जाएगा अथवा ना ही उसकी अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक सड़कों, राजमार्गों सहित गलियों, सड़क किनारे, लेन आदि धार्मिक गतिविधियों के कारण निर्बाध यातायात जनता के आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो और ऐसी गतिविधियां अनिवार्य रूप से संबंधित धार्मिक वर्गों के लिए चिन्हित स्थानों अथवा निजी स्थानों पर ही की जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा 1 सप्ताह के अंदर की गई कार्यवाही से अवगत कराएं। इंडिया न्यूज़ दर्पण से रिपोर्टर अवनीश कश्यप

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button