जटहां के एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से यमन में मौत

ब्यूरो रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार दुबे कुशीनगर। कुशीनगर : जटहां के एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से यमन में मौत मातम में डूबा परिवार,जनपद के खड्डा विधानसभा व थाना जटहां बाजार क्षेत्र के ग्राम सभा कटाई भरपुरवा टोला हनुमानगंज निवासी 45 वर्षीय दीनानाथ कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय मुरली भगत 3 साल पूर्व सउदिया के यमन देशBox. No. 97549. में कमाने गए थे और उनकी फ्लाइट टिकट 3 जून 2023 को वतन लौटने की थी कि बीते 26 मई 2023 की शाम 6:00 बजे मित्रजनो द्वारा परिजनों को सूचना मिली कि दीनानाथ की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई है मौत की खबर सुनकर घर में करुण क्रंदन मची हुई है ।मृतक के पत्नी शांति देवी व पुत्रों द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से व कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे को सभी प्रपत्र देकर शव मगाने की गुहार लगाई हैं। इधर पति की मौत के बाद अनाथ हो चुकी पत्नी शांति देवी पुत्र 30 वर्षीय सुमंत 25 वर्षीय अरविंद 20 वर्षीय गोलू की भूख प्यास खोकर विदेश से शव मगाने की चिंता में हालत दयनीय बनी हुई है। पीड़ितों ने बताया कि यमन सरकार शव सुरक्षित भेजने के लिए तैयार हैं अब शव को वतन मंगाने के लिए सिर्फ भारत सरकार से सहयोग की आखिरी उम्मीद और आस बची है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


