सुल्तानपुर मे दिनदहाड़े दुस्साहसिक वारदात से बस अड्डे पर हड़कम्प।

दो पक्षों में जमकर चले लाठी डण्डे के बाद एक पक्ष के युवक ने धारदार हसिया से दूसरे पक्ष के युवक के सिर व शरीर पर किया कई वार सड़क पर खून खच्चर देख सहमे आस पड़ोस में खड़े राहगीर।
मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्ष के युवकों को हिरासत में लिया पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त धारदार हसिया बरामद कर गयी कोतवाली।
सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर दोनों युवकों में हुई थी कमेंटबाजी मध्य प्रदेश के मुरैना से चले थे 4 युवक। दूसरे पक्ष का युवक धनपतगंज के अगई से आया हसिया लेकर।बस स्टेशन पर दोनों हुए आमने सामने,हो गया खून खच्चर।*नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, की जा रही मामले में जांच पड़ताल, दर्ज किया जाएगा मुकदमा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


