शैक्षिक एवं प्रेरक मिशन के माध्यम से एक अवसर मिला है… ब्लाक प्रमुख

शैक्षिक एवं प्रेरक मिशन के माध्यम से एक अवसर मिला है… ब्लाक प्रमुख
सि0कर्ण उन्नाव नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में विकास खण्ड सि0 कर्ण के ब्लाक सभागार अचलगंज मे शिक्षक एवं प्रेरक बैठक का आयोजन गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेम सिंह चंदेल ब्लाक प्रमुख ने किया। श्री चंदेल ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक पूर्ण मेहनत व लगन के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया और कहा कि मिशन प्रेरणा के माध्यम से एक अवसर मिला है कि हम प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों में उनकी कक्षा के अनुरूप दक्षता विकसित कर समाज में दोबारा प्रतिष्ठित हो सके। इसके लिए उसे सही वातावरण मिलता है। उनकी प्रतिभा को निखारा जा सकता है। विमलेश कुमार पूर्व स्वयंसेवक ने कहा कि कैच द रैन के तहत हो रही बैठक वास्तव मे प्रेरणा श्रोत है।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा कर्मी चाँदनी वर्मा ने किया।इस अवसर पर शिवम,अंकित, अविकल,अर्जुन आदि मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


