उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर तैयारियां तेज

 

बलरामपुर। आगामी 30 जनवरी को होने वाले स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने कमर कस ली है। सपा पदाधिकारियों की अहम बैठक पूर्व मंत्री एसपी यादव की अध्यक्षता में लोहिया भवन पर हुई। जिसमें सपा प्रत्याशी करुणा कान्त मौर्य को जिताने की रणनीति तय की गई।
पूर्व मंत्री एसपी यादव ने कहा कि स्नातक विधान परिषद चुनाव को हम सबको मिलकर एक चुनौती के रूप में लेना चाहिए, क्योंकि भाजपा जोर जबरदस्ती करके चुनाव जीतना चाह रही है। ऐसे में पढ़े लिखे मतदाताओं की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है है कि भाजपा के मंसूबों को कामयाब न होने दें। भाजपा धीरे–धीरे लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को खत्म करना चाह रही है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी मतभेदों को भुलाकर लोकतंत्र को बचाने और भाजपा को हराने के लिए एक जुट होकर भिड़ जाना चाहिए।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य व सपा नेता नुरुल हसन खां ने कहा कि सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अभी से जुट जाय और मतदाताओं से मुलाकात कर भाजपा के कृत्यों को सबके सामने लाएं। उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व सभी मतदाताओं से मुलाकात करके एक जुट करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
बैठक में युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश यादव, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष हनुमान मौर्य, सफीउल्ला खां विकास मंत्री, पूर्व जिला महासचिव नरसिंह पाल यादव, इकबाल जावेद, पूर्व उतरौला विधान सभा अध्यक्ष, महेश यादव, मोहम्मद उमर, लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष अंकित सूर्यवंशी, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष हसीब खां सहित अनेक सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button