
संवाददाता अय्यूब आलम
गोण्डा में शनिवार को आए तेज आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई जिसके कारण कई जगह सड़क पर बड़े-बड़े पेड़ गिरने से आवागमन घंटो बाधित रहा वही गोंडा के मनकापुर बस स्टॉप चौराहे पर पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाया गया बोर्ड उखड़ कर रोड पर गिर गया जिससे रास्ता काफी देर बंद रहा वही गोंडा उतरौला मुख्य मार्ग पर येशमय स्कूल के निकट एक पेड़ गिरने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया जिसकी सूचना महाराजगंज चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा को मिली सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और बारिश में भीगते हुए बिना किसी की सहायता के खुद और पुलिस टीम के साथ पेड़ को सड़क से हटाने में जुट गए और काफी मेहनत के बाद पेड़ को हटवा कर रास्ते को खुलवा पाए पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की वहां मौजूद लोगों ने काफी प्रशंसा की और चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा को धन्यवाद दिया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


