उत्तर प्रदेशगोंडा
Trending

बाढ़ से बचाव हेतु कर्नलगंज में एडीएम सुरेश कुमार सोनी ने की बैठक

गोण्डा जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर करनैलगंज तहसील में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बाढ़ से निपटने हेतु की जाने वाली तैयारियों के संबंध में बैठक की। बैठक में बाढ़ आने से पूर्व ही सभी तैयारियां दूर करने के निर्देश दिए गए।
वहीं बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों हेतु एक नाव की व्यवस्था ग्राम सभा द्वारा कर ली जाये और चिन्हित नाविक को सजग कर दिया जाए। लेखपाल पूर्व में ही किसानों की फसलों का मुआयना कर ले ताकि किसी प्रकार की फसल क्षति होने पर नियमानुसार किसानों को लाभान्वित किया जा सके। गांव के पशुओं को भी चिन्हित कर लिया जाए ताकि भूसा आदि की व्यवस्था की जा सके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर पशु आश्रयालय भी ले जाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक घर का आशा के माध्यम से सर्वे करा ले ताकि आवश्यकतानुसार दवा व आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
बैठक में उपजिलाधिकारी करनैलगंज हीरा लाल, तहसीलदार करनैलगंज नरसिंह नरायन वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी , जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारी लेखपाल उपस्थित रहे ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button