अवैध रूप से लकड़ी काटने/व्यापार करने वाले दो आरोपी युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध रुप से लकड़ी का व्यापार करने/काटने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में थाना को0 मनकापुर में तैनात उ0नि0 शिवकुमार यादव मय टीम के साथ मुखबिर खास की सूचना पर बंदरा क्रासिंग के पास से चोरी से लकड़ी काटने वाले आरोपी अभियुक्तगण नीरज शुक्ला पुत्र जयप्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम महेवा नानकार थाना को0 मनकापुर व जय प्रकाश शुक्ला पुत्र जगदंबा प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम महेवा नानकार थाना को0 मनकापुर जनपद गोंडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी से सागौन की आठ बोटा लकड़ी और व्यापार करने व पिकअप वाहन न0- यू पी ४३ ए टी १७२१ को बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना को0 मनकापुर द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।
संवाददाता अय्यूब आलम
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


