63 बटालियन सीआरपीएफ नवीन मंडी अयोध्या एवं जय मां दुर्गे रघुराजी इंटर कॉलेज

दिनांक26/05/23 को 63 बटालियन सीआरपीएफ नवीन मंडी अयोध्या एवं जय मां दुर्गे रघुराजी इंटर कॉलेज ,कल्याण भदरसा भरतकुंड जिला अयोध्या द्वारा संयुक्त रुप से श्री सरकार राजारमन दितीय कमान अधिकारी की प्राचार्या श्रीमती सीमा यादव के नेतृत्व में पर्यावरण की सुरक्षा वृक्षारोपण से संबंधित कार्यशाला व साइकिल रैली का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के दौरान 63 बटालियन सीआरपीएफ के श्री रामनिवास चौहान सहायक कमांडेंट निरीक्षक एसपी सिंह अन्य अधिकारीगण व जवानों के साथ ही स्कूल के अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे कार्यशाला के उपरांत संयुक्त रूप से साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया
2. इस अवसर पर श्री सरकार राजारमन द्वितीय कमान अधिकारी महोदय द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा वृक्षारोपण का महत्व इससे होने वाले लाभ आदि के बारे में अवगत कराया गया द्वितीय कमान अधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी ने करोना काल के दौरान पर्यावरण की रक्षा वृक्षारोपण के महत्व के बारे में ज्यादा जागरूकता आई है पर्यावरण की सुरक्षा का अर्थ केवल वृक्षों की रक्षा करना ही नहीं अपितु जानवरों पक्षियों पौधे पानी आदि की सुरक्षा से भी है पर्यावरण एवं जीवन एक दूसरे के अभिन्न अंग हैं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि वर्तमान में होने वाले विभिन्न प्रकार के प्रदूषण होने से बचा जा सके वृक्षारोपण ना केवल मिट्टी संरक्षण, खेतों के कटान में ही लाभकारी है बल्कि वृक्षारोपण से हमारा वातावरण शुद्ध होता है एवं हमें जीवनदायिनी वायु भी मिलती है जीवन के लिए सबसे आवश्यक जिसके बिना हमारा अस्तित्व ही नहीं रहेगा वह है ऑक्सीजन जो हमें पेड़ पौधे मुफ्त में प्रदान करते हैं आतएव हमें ऑक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पौधों की महत्व को दरकिनार नहीं करना चाहिए वर्तमान में हमें बढ़ती जनसंख्या और घटते पेड़ पौधे मानव जीवन के अस्तित्व पर खतरा है।
उपरोक्त के अलावा पेड़ पौधों से हमें फल, फाइबर, रबड़ ,लकड़ी भी प्राप्त होती है जो मानव जीवन के लिए लाभदाई है हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा वृक्षारोपण के महत्व को जानने के साथ ही वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए इस दौरान विद्यालय के प्राचार्या महोदय श्रीमती सीमा यादव व श्री रामनिवास चौहान सहायक कमांडेंट 63 बटालियन सीआरपीएफ ने अपने भाषण में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सभी को जागरुक किया पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण के अभियोजन से प्रेस मीडिया के सहयोग से 63 बटालियन सीआरपीएफ व जय मां दुर्गे रघुराजी इंटर कॉलेज कल्याण भादरसा भारत कुंड अयोध्या से आम नागरिकों को जागरूक करने का लक्ष्य बनाया है तथा वह आग्रह करती है कि आम नागरिक भी इस अभियान से जुड़े तथा जिम्मेदारी पूर्वक अपने घर या आसपास के क्षेत्रों मे अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें इसे संरक्षित रखें ताकि पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


