उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

ग्राम पंचायत निधि में कटौती किए जाने के विरोध में प्रधानों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

 

बलरामपुर। जनपद में मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मोबाइल से मॉनीटरिंग कराने और ग्राम पंचायत निधि में कटौती किए जाने पर गुरुवार को जिले के प्रधान लामबंद हो गए। सदर ब्लॉक से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। कलेक्ट्रेट का घेराव कर नारेबाजी की। इसके बाद राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। समस्या के निस्तारण की मांग की।
अखिल भारतीय पंचायत परिषद के जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शान्तिभूषण शुक्ल ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए मोबाइल मॉनिटरिंग की व्यवस्था लागू की गई है, जबकि अधिकांश कार्य स्थलों अथवा दूर दराज क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क ही नहीं रहता। मोबाइल नेटवर्क न होने से एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करा पाना सम्भव नहीं है। इसलिए मोबाइल मॉनिटरिंग व्यवस्था समाप्त की जाए।
महामंत्री शशिकान्त त्रिपाठी ने कह‌ा कि ग्राम पंचायत निधि में प्रदेश सरकार ने भारी कटौती की है। ग्राम पंचायतों में शौचालय रेट्रोफिटिंग कार्य, गौशाला केयर ट्रेकर, शौचालय केयर ट्रेकर, पंचायत सहायक का मानदेय और विद्यालयों के बिजली बिल का भुगतान की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत पर डाल दी गई है, लेकिन अतिरिक्त धन की व्यवस्था नहीं की गई। गौशाला के लिए दिए जाने वाले चारे की दरें बाजार मूल्य से काफी कम हैं, जिसके चलते गौवंश का पालन पोषण ठीक से नहीं हो पाता है।
सदर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, तुलसीपुर ब्लॉक अध्यक्ष जगदम्बा, हरैया ब्लॉक अध्यक्ष राहुल तिवारी, गैसड़ी ब्लाक अध्यक्ष सुजीत सिंह, उतरौला ब्लॉक अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र वर्मा, गैसड़ी ब्लॉक अध्यक्ष अनूप सोनी, श्रीदत्तगंज ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा की मांगे पूरी न होने तक मास्टर रोल न निकला जाये।
इस अवसर पर महेश मिश्रा, महेश सिंह, अनूप पान्डेय, पुनीत यादव, नाजिर हुसैन, सुरेन्द्र मिश्रा, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी के०के० तिवारी, कमलेश गुप्ता, प्रदीप कश्यप, दशरथ लाल, मुख्तार अंसारी और फजल हुसैन आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button