
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के 22 आईपीएस अफसरों के तबादलों की लिस्ट जारी कर दी गई है। बृहस्पतिवार देर शाम आई तबादलों की सूची में मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार का तबादला बलरामपुर हुआ है। वहीं 2018 बैच के आईपीएस अफसर अनिरुद्ध सिंह अब मेरठ के नए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण होंगे।
मेरठ के वर्तमान एसपी देहात केशव कुमार को एसपी बलरामपुर के रूप में नई पोस्टिंग मिली है। आईपीएस केशव कुमार के स्थान पर मेरठ में अनिरुद्ध सिंह को एसपी ग्रामीण पद पर पोस्टिंग दी गई है। अनिरुद्ध सिंह वर्तमान में एडिशनल एसपी फतेहपुर के पद पर हैं।
बता दें कि आईपीएस केशव कुमार मेरठ में गैंगस्टरों की सम्पत्ति कुर्क कराने के मामले में चर्चा में रहे। शमीम बंजारा, अकबर बंजारा से लेकर बड़े शातिर अपराधियों की अवैध सम्पत्ति का जब्तीकरण कराया। ग्रामीण क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए भी एसपी देहात केशव कुमार जाने गए।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


