कोरबाछत्तीसगढ़

34वर्षीय सुभाष देवांगन के सिर पर हथियार से जानलेवा हमला

रिपोर्ट –फिरत दास महंत कोरबा /कटघोरा /छत्तीसगढ़

कटघोरा थाना अन्तगर्त नगर पंचायत छुरी कला कोसा ऑफिस के पीछे मिली रक्तरंजित लाश का मामला सुलझ गया है 34वर्षीय सुभाष देवांगन के सिर पर हथियार से जानलेवा हमला कर दी गई पुलिस दुवारा अलग अलग बिंदुओं पर जाँच की जा रही थी जिसमे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया कटघोरा थाना में धारा 302भावदि का जुर्म दर्ज किया गया था सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी उनकी टीम के सहयोग से खोजी डॉग बाघा के दुवारा दिए गए सुराग गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस दुवारा संदेही बलराम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई उसने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी बलराम साहू पिता देवचरण साहू 32वर्ष ग्राम कोसमदा जिला जंजगीर चापा निवासी हाल पता बजरंग चौक छुरी ने बताया की गॉव की एक महिला से आरोपी बहुत प्यार करता था लेकिन उक्त महिला मृतक सुभाष देवांगन से प्यार करती थी आरोपी बलराम साहू से बात करती थी लेकिन मिलने से इंकार करती थी इसलिए उसने सुभाष देवांगन को हटाने एवं उसकी मर्डर करने की योजना बनाई योजना को अंजाम देने के लिए घटना दिनाक 22/5/23एवं 23/5/23को को आरोपी कोसा ऑफिस रात करीब 12बजे हथियार लेकर पहले पहुंच गया था सुभाष देवांगन अपनी प्रेमिका से मिलकर आ रहा था तभी पीछे सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया आरोपी के निशानदिहि पर एवं मेमोरेंडम के आधार पर घटना प्रयुक्त लोहे का पाईप पहने हुए कपडे मोटरसायकिल बरामद कर जप्त किया मर्ग के जांच के दौरान घटना स्थल पर लोहे का धारदार खून से सना हुआ परसुल जप्त किया गया आरोपी को गिरप्तार कर न्यायलय में पेश किया गया !

 

 

इंडिया न्यूज़ दर्पण कोरबा /छत्तीसगढ़ से

फिरत दास महंत की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button