उत्तर प्रदेश

पुलिस मुठभेड में 25000 रुपये के वांछित इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी

थाना गोला पुलिस टीम द्वारा हुई पुलिस मुठभेड में 25000 रुपये के वांछित इनामिया अभियुक्त करन उर्फ बब्लू पुत्र मलखान को अवैध तमंचा- कारतूस, लूट के माल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गोला पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.05.2023 को दौरान गस्त व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति शारदानगर पटरी पर रामपुर गोकुल पुल के तरफ से अलीगंज पुल की तरफ बढने पर बक्वारी पुल से एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे टार्च से इशारा करते हुए रोकने का प्रयास किया गया तो नही रूका और अलीगंज रोड की तरफ बडी तेजी से भागा। अलीगंज नहर पुलिया से गस्त करते हुए गस्त मिलान हेतु आ रहे उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र प्रभारी चौकी अलीगंज को घेरने हेतु सूचना दी गयी और स्वयं भी बदमाश का पीछा किया। उक्त बदमाश स्वयं को आगे व पीछे से घिरता देख बक्खारी पुल से जमुनाबाद अलीगंज पुल की तरफ करीब 600 मी0 पर अपनी मोटरसाइकिल तेजी से रोका जिससे गाडी फिसल गयी। बदमाश सम्भल कर खड़ा होकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा नियंत्रित तरीके से जबाबी फायरिंग की गयी। जिससे बदमाश के दाहिने पैर मे गोली लगी है। उक्त घटना समय करीब 03.40 बजे प्रातः की है। उक्त बदमाश की पहचान करन उर्फ बब्लू पुत्र मलखान कलाबाज नि0 अस्थाई डेरा (कोई भी स्थाई निवास नहीं है) पूर्व का मूल निवास कस्वा व थाना पिहानी जनपद हरदोई उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई है। यह अपराधी थाना गोला के मु0अ0सं0 204/2023 धारा 411/392 भदावि व 235/2023 धारा 341/392/411 भादवि का वाछित और रूपया 25000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी है। इसके पास से लूट का सामान, लूट के सामान बिक्री का पैसा, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस और 02 अदद खोखा कारतूस सहित लूट की घटना कारित करने मे अपराधियों द्वारा प्रयोग मे लायी जा रही मोटरसाइकिल HF DELUXE NO. UP 27 AH 8409 बरामद हुई। घायल अभियुक्त को चिकित्सार्थ सीएचसी गोला रवाना किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

करन उर्फ बब्लू पुत्र मलखान कलाबाज नि0 अस्थाई डेरा (कोई भी स्थाई निवास नहीं है) पूर्व का मूल निवास करवा व थाना पिहानी जनपद हरदोई

 

बरामदगी

1. मु0अ0सं0 204 / 2023 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित माल व पैसा

2. एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूश व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

3. लूट की घटना कारित करने मे प्रयोग मे लायी जा रही मोटरसाइकिल NO. UP 27 AH 8409 (HF

DELUXE)

 

आपराधिक इतिहास

मु0अ0स0 292/2017 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना पसगवां जनपद खीरी

मु0अ0स0 008/2015 धारा 379/411 भादवि थाना बण्डा जनपद शाहजहांपुर

मु0अ0स0 585/2018 धारा 2/3 यू0पी0 गैगस्टर एक्ट थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर

मु0अ0स0 311/2018 धारा 394/411 भादवि थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर

मु0अ0स0 425/2018 धारा 307/428/467/468/473/413/411 भादवि थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर

मु0अ0स0 427/2018 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना सिधौली जनपद शाहजहाँपुर

मु0अ0स0 204/2023 धारा 392/411 भादवि थाना गोला जनपद खीरी

मु0अ0स0 235/2023 धारा 392/411/341 भादवि थाना गोला जनपद खीरी मु0अ0स0 153/2023 धारा 394 भादवि थाना मैलानी जनपद खीरी

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

प्रथम टीम

1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील कुमार दूबे

2. उ0नि0 श्री पवन प्रताप सिंह

3. का0 अंकित कुमार

4. का0 गौरव कुमार

5. का0 प्रदीप कुमार

6. का0 सूर्यप्रताप राघव

 

द्वितीय टीम

1. उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र

2. का0 आशीष कनौजिया

3. का0 विशाल गौतम

 

जिला संवाददाता सियाराम की खास रिपोर्ट विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 9415 52 1961

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button