उत्तर प्रदेश

माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की याचिका पर टली सुनवाई

माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की याचिका पर टली सुनवाई,एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश को दी है चुनौती

 

प्रयागराज।संसद की सदस्यता खत्म होने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई फिलहाल टल गई है।अब मामले की सुनवाई कल 25 मई को होगी।

 

गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी और बसपा के पूर्व सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में दोषी पाते हुए सजाई सुनाई है।मुख्तार को 10 वर्ष और अफजाल को चार साल की सजा सुनाई है। एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले के खिलाफ अफजाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।चार साल की सजा मिलने से अफजाल की लोकसभा की सदस्यता भी समाप्त हो गई है।

 

बता दें कि अफजाल अंसारी गाजीपुर से 2019 में बहुजन समाज पार्टी से सांसद चुने गए थे।अफजाल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को हराकर जीत दर्ज की थी। अफजाल ने एमपी-एमएलए कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।आज बुधवार इस मामले की सुनवाई होनी थी। अदालत ने इस मामले की सुनवाई को एक दिन के लिए टाल दिया है।अब इस केस की सुनवाई 25 मई को होगी।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button