थानाध्यक्ष ख़मरिया शिवाजी दुबे ने बैंकों में चलाया संघन चेकिंग अभियान

ख़मरिया-खीरी। बैंकों की सुरक्षा के दृष्टिगत थानाध्यक्ष खमरिया शिवाजी दुबे ने थाना क्षेत्र में स्थित बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। और बैंक कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष खमरिया शिवाजी दुबे ने थाना क्षेत्र के कस्बा खमरिया स्थित इंडियन बैंक आर्यावर्त बैंक व स्टेट बैंक के साथ मड़वा स्थित आर्यावर्त बैंक पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अनावश्यक रूप से बैंक में टहल रहे लोगों से पूछताछ करते हुए हिदायत देकर छोड़ा। वही बैंक के सामने खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ करते हुए वाहन भी चेक किए। बैंक चेकिंग के दौरान अनावश्यक रूप से खड़े लोग दाएं बाएं भागते नजर आए। थानाध्यक्ष खमरिया शिवाजी दुबे ने बताया कि बैंकों की सुरक्षा के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे बैंक के खाताधारकों व बैंक कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी जा सके। वही बैंक कर्मचारियों से वार्ता करते हुए निर्देशित किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या किसी भी विपरीत परिस्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें। जिससे कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो और बैंक आने वाले खाताधारकों को कोई असुविधा न हो।……
जिला संवाददाता सिया राम की खास रिपोर्ट विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 9415 52 1961
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


