मणिपुर नक्सली हमले में शहीद आलोक राव के घर मिलने पहुंची राजसभा सांसद

इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि आलोक ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करके सर्वोच्च बलिदान दिया है। दुःख की इस घड़ी में पूरा क्षेत्र व सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।
इंडिया न्यूज़ दर्पण
तहसील रिपोर्ट :करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली :राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह व सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह सोमवार को रसिया गाँव में पहुंचकर मणिपुर नक्सली हमले में शहीद आलोक राव के परिजनों को ढांढस बताया और दोनों नेताओं ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सब परिवार के साथ हैं तथा सरकार भी हर तरह से मदद को तैयार है।इस दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि आलोक ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करके सर्वोच्च बलिदान दिया है। दुःख की इस घड़ी में पूरा क्षेत्र व सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि आलोक राव के शहादत को सादर नमन है। उन्होंने कहा कि जो आदर्श आलोक ने स्थापित किया है वो पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार, पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अनुग्रह नारायण सिंह, प्रेमनारायण सिंह उर्फ मंटू, रिंकू विश्वकर्मा, काशीनाथ सिंह, संतोष सिंह, अवधेश सिंह आदि मौजूद थे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


