
अयोध्या
जिले की बैंक शाखाओं ने मंगलवार से दो हजार के नोट बदले जाएंगे। इसके लिए बैंकों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। नोट बदलने व जमा कराने के लिए जरूरत पड़ने पर दूरस्थ इलाकों में मोबाइल वैन की सुविधा भी दी जा सकती है।
नोट बदलने के लिए पहले दिन बैंकों में अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था नहीं की गई है लेकिन ग्राहकों को सुविधा का ध्यान रखने की बात कही जा रही है। वरिष्ठ नागरिक, निशक्त और महिलाओं की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। दो हजार के नोट 30 सितंबर तक वैध माने जाएंगे। एक व्यक्ति किसी भी बैंक शाखा में दो हजार के 10 नोट एक बार में बदल सकता है। अपने खाते में कोई भी व्यक्ति दो हजार के नोट सामान्य रुप से जमा कर सकता है।
सिविल लाइन स्थित भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक गिरिजा शुक्ला ने बताया कि बैंक में 23 मई से दो हजार के नोट जमा करने के साथ बदले जा सकते हैं। फिलहाल इसके लिए अभी अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था नहीं की गई है। कहा कि अगर भीड़ बढ़ती है तो इंतजाम किए जाएंगे। अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) नीरज महावर से फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे प्रशिक्षण के लिए गुजरात आए हुए हैं। बताया कि 15 जून को वापस आने के बाद व्यवस्था के बारे में बता सकेंगे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


