
राजू शर्मा ब्यूरो चीफ धौलपुर
दुष्कर्म का फरार आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार, सरमथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता/
सरमथुरा की प्रमुख खबर- महानिरीक्षक् पुलिस गौरव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान आपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत पुलिस उपाधीक्षक सरमथुरा सुरेश कुमार डावरिया के निकटतम सुपरबिजन मे थानाधिकारी देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में मिली बडी सफलता/ दिनांक 27 अप्रैल 23 को एक महिला ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10 अप्रैल 2023 को दिन के 3:00 बजे जब बह अपने गांव में घर पर अकेली थी/ बच्चे कहीं बाहर खेल रहे थे/ तो मुल्जिम द्वारा मौके का फायदा उठाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया/ जिस पर मुकदमा दर्ज कर थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया।मुलजिम घटना दिनांक से फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर थाना स्तर पर टीम गठित की जाकर मुलजिम नीरज मीना निवासी गांव रहरई को हैदराबाद से दस्तयाब कर तफतीश के बाद गिरफतार किया जाकर आज न्यायालय मे पेश किया गया। आगे भी आपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत वाछित अपराधियो की धरपकड का अभियान जारी रहेगा/ कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में थानाप्रभारी देवेंद्र शर्मा के साथ हैड कॉन्स्टेवल राकेश कुमार,कॉन्स्टेवल मनोज कुमार,विनोद कुमार,सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



