
माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में टला फैसला,जानें कोर्ट ने सुनवाई के लिए कौन सी तारीख दी
गाजीपुर।अपर सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट दुर्गेश की अदालत में करंडा थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी और सोनू यादव के खिलाफ आज शनिवार को फैसला आना था,लेकिन फैसला टल गया है।छह मई को मुख्तार की ओर से बहस की गई थी।अदालत ने फैसले के लिए 20 मई की तिथि निर्धारित की थी।अब अगली सुनवाई 13 जून को होगी।
बताते चलें कि करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ निवासी कपिल देव सिंह हत्याकांड के मामले में और मुहम्मदाबाद के अमीर हसन की हत्या प्रयास के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत करंडा थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। दोनों मामलों को गैंग चार्ट में शामिल किया गया था।बरहाल इन दोनों मामलों में आरोपी मुख्तार अंसारी बरी हो चुके हैं। गैंगस्टर का मामला एमपी- एमएलए कोर्ट में चल रहा है। मुख्तार अंसारी को इसी अदालत ने पूर्व में गैंगस्टर के दो मामले में सजा सुना चुकी है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


