जानलेवा हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को कोतवाली देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार-

संवाददाता अय्यूब आलम
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज के पर्यवेक्षण में जानलेवा हमला करने के वाले अभियुक्त रामकिशुन मिश्रा पुत्र लालता प्रसाद मिश्रा निवासी खिरौरा मोहन थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा को मा0 मानवाधिकार आयोग के सामने से लोहिया होकर पालिटेक्निक जाने वाली सड़क किनारे,थाना विभूतिखण्ड जनपद लखनऊ पूर्वी पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना को0 देहात में पंजीकृत मु0अ0सं0- 516/23, धारा 147,14,149, 323,504,506,307 भादवि में काफी दिनों से फरार चल रहा था अभियुक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा एन0बी0डब्ल्यू0 व धारा 82 सीआरपीसी के आदेश जारी किये गये थे। जिसपर थाना को0 देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी
गिरफ्तारकर्ता टीम-
अति0प्र0नि0 महिमानाथ उपाध्याय मय टीम थाना को0 देहात गोण्डा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


