
बलरामपुर। जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिसमें स्कूल चलो अभियान के तहत उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे।
जिलाधिकारी ने मिशन कायाकल्प के तहत सभी 19 पैरामीटर पर सभी विद्यालयों को संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समस्त खंड विकास अधिकारी प्राथमिकता के साथ मिशन कायाकल्प के समस्त पैरामीटर पर विद्यालयों को संतृप्त करें। उन्होंने शिक्षा के अधिकार के तहत सभी प्राइवेट विद्यालयों को दायरे में लाए जाने का निर्देश दिया।
नए विद्यालय निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने का निर्देश कार्यदाई संस्थाओं को दिया। बैठक में निपुण विद्यालय, स्कूल सरेडिनेस कार्यक्रम आदि पर चर्चा की गई एवं जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा बच्चों का मौलिक अधिकार है। बच्चों को किसी भी दशा में शिक्षा से वंचित नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं। बच्चों के भविष्य के साथ साथ देश का भविष्य बनाना होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


