
गाजियाबाद से सांसद व केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की अगुवाई में हुआ कौशल विकास निशुल्क प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ ।
देश की सबसे बड़ी आईजीएल गैस कंपनी ने उठाया जिम्मा।
इंडिया न्यूज़ दर्पण गाजियाबाद ब्यूरो चीफ नरेंद्र बंसल
लोनी ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के गांव मीरपुर हिंदू मे स्थित डिग्री कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्थल पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने निशुल्क कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। इस शुभ अवसर पर वहा बतौर मुख्य अतिथि बुलाए गए क्षेत्रीय सांसद एवं राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह का आयोजकों द्वारा बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया। देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी आईजीएल (सीएसआर) कोष के माध्यम से शुरू होने वाले उक्त प्रशिक्षण केंद्र के संचालन का दायित्व सीआरसीसी ट्रस्ट को दिया गया है जिसके अंतर्गत 60 छात्राओं को निशुल्क जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जनरल वीके सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ प्रारंभ हुए कौशल विकास कार्यक्रम के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी यह पहल अपने आप में एक विशेष महत्त्व रखती है। उन्होंने कहा हॉस्पिटल, कॉलेज हो या ऐसा अन्य कोई संस्थान. वहा सबसे अधिक जरूरत नर्स, असिस्टेंट जैसे विभिन्न कर्मचारियों की पड़ती है जिसके प्रशिक्षण के लिए छात्राएं आईजीएल द्वारा खोले गए इस निशुल्क केंद्र का लाभ उठा सकेंगी। उन्होंने कहा प्रशिक्षण पाने के बाद छात्राओं को नौकरी ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी बल्कि नौकरी स्वयं उनकी तलाश करेगी। सांसद ने बताया 2070 के बाद विश्व में मानव संसाधन के हिसाब से सबसे बड़ी संख्या हमारे देश में बढी है जिसका उपयोग देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रहा है। गांव हो या शहर वहां विभिन्न शिक्षा संस्थान, मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल बनवाए जा रहे हैं इन सभी संस्थानों पर एक बड़ी संख्या में नर्स व अन्य असिस्टेंट की ही जरूरत होती है, इस तरह भाई समय रोजगार भी बढ़ेगा। उन्होंने अपने गोद लिए गांव मीरपुर हिंदू के निकट हो रहे हाईवे निर्माण की बात कहते हुए कहा कि इससे आस-पास क्षेत्र की तरक्की होगी तथा नागरिकों की संपत्ति की वैल्यू भी बढ़ेगी।
मंचासीन रहे संजय कुमार (आईजीएल मैनेजमेंट डायरेक्टर), विनोद कुमार (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट), पवन कुमार (डायरेक्टर वाणिज्य आईजीएल), अनिल तोमर (पार्षद गा0बा) व संजीव कुमार (सीईओ) ने भी प्रशिक्षण केंद्र की इस पहल के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त संस्था संचालन के चलते अब आसपास क्षेत्र मे रहने वाली छात्राओं को कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब परिवार की छात्राएं भी संस्था में निशुल्क प्रशिक्षण पाकर अपनी प्रतिभा सवार सकेंगी। इससे पूर्व जहां आयोजकों ने मुख्य अतिथि वीके सिंह व उनके साथ मंचासीन रहे अतिथियों को पटका पहनाते हुए उन्हे विभिन्न पौध भेंटकर सम्मानित किया वही वीके सिंह ने दर्जनों छात्राओं को संस्था प्रशिक्षण संबंधी पुस्तक देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया तथा केंद्र संचाल में अन्य और सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने संबंधी अपेक्षा भी जताई। रवि कुमार राणा द्वारा संचालित कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से मनोज कुमार कात्यान, अजय खारी, सचिन तोमर, रेनू, छवि, अर्चना, शीतल, विक्रांत, प्रभाकर, तबस्सुम, आसिफ, राजेंद्र बाल्मीकि, अशोक त्यागी, प्रमोद शर्मा, अक्षय, निशांत व कुलदीप चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राएं व अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।