नगर मजिस्ट्रेट में दुकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में चाइनीज मंझा किया बरामद

नगर मजिस्ट्रेट में दुकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में चाइनीज मंझा किया बरामद
शाहजहाँपुर । जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह ने बुधवार को कोतवाली सदर बाजार पुलिस के साथ बाडूजई प्रथम स्थिति एक दुकान में छापेमारी की जिस दौरान भारी मात्रा में चाइनीज मांझा घर की छत से बरामद किया गया। पुलिस ने इसके विक्रय से संबधित दो युवकों को भी हिरासत में लिया है, जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा अत्यंत खतरनाक होता है और इसके प्रयोग से अनेक घटनाएं होती हैं। कई लोग इसकी चपेट में आकर घायल भी हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन को मिल रही शिकायतों के दृष्टिगत कार्यवाही की गयी है। नगर मजिस्ट्रेट ने लोगो से अपील भी की कि चाईनीज मांझे का कतई प्रयोग न करें और इसके विक्रय में संलिप्त लोगो की सूचना प्रशासन को देकर प्रशासन का सहयोग करें जिससे शीघ्र कार्यवाही की जा सके।,,,,
विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


