
बलरामपुर। जनपद में बाढ़, राहत एवं बचाव की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने राप्ती नदी के तट पर हो रहे बाढ़ निरोधक कार्यों बोल्डर कटर कार्य, लूप कटिंग कार्य, जियो ट्यूब, जियो बैग आदि कार्य का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए। साथ ही सभी की रिपोर्ट सौंपे जाने का निर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार ने कहा कि ऐसे तटबंध जो कि मरम्मत योग्य हैं, पिछले बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए हैं या उनमें रेट होल आदि हुए हैं, उसका सर्वे करते हुए मरम्मत बरसात से पूर्व कर लें। कहा कि तटबंधों पर झाड़ियां आदि हटा दी जाएं। तटबंध की मरम्मत एवं झाड़ियां हटाने कार्य की रिपोर्ट एसडीएम सौंपेंगे। कहा कि ऐसे ग्राम पंचायत जो कि प्रति वर्ष बाढ़ से प्रभावित होते हैं, वहां ग्राम पंचायत स्तर पर नाव की खरीद ली जाए एवं जिला स्तर से उनको लाइफ जैकेट आदि प्रदान की जाए।
उन्होंने बाढ़ चौकिया एवं बाढ़ निगरानी टीमों को सक्रिय कर लिए जाने का निर्देश दिया। बाढ़ से पूर्व भूसा टेंडर, नाव टेंडर, राहत सामग्री आदि का टेंडर कर लिए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, डीएफओ, समस्त एसडीएम, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड जे०के० लाल, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार सिंह, आपदा सहायक राजेश कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


