उत्तर प्रदेशबदायूं
Trending

मुसलमान अब सपा को समाप्त कर कांग्रेस में करेंगे घर वापसी चौधरी वफ़ाती मिया

निकाय चुनाव में मुसलमानों ने एंटी सपा वोटिंग की,जाविर जैदी

प्रांतीय अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग शाहनवाज आलम साहब के निर्देश पर आज 18 मई को प्रदेश सचिव सैयद जाविर जैदी के आवास अली का पब्लिक स्कूल दरगा रोड बदायूं पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें शहर अध्यक्ष चौधरी वफ़ाती मियां ने कहाकी इस बार के नगर निकाय चुनाव में मुस्लिम बहुल इलाक़ों मे . उनकी पहली पसंद कांग्रेस थी और जहाँ कांग्रेस का प्रत्याशी मजबूत नहीं था वहाँ भी उन्होंने सपा के बजाए दूसरे विकल्प चुने. यह मुसलमानों में सपा से घोर निराशा और उसे भविष्य में पूरी तरह छोड़ कर कांग्रेस में आने के संकल्प को दिखाता है

उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुल शाहजहाँपुर और मुरादाबाद में मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी का दूसरे नम्बर पर रहना और संभल, मेरठ समेत अन्य जगहों पर सपा प्रत्याशी का बुरी तरह पिछड़ना साबित करता है कि सपा अब समाप्ति की राह पर है. यह अखिलेश यादव जी की 5 प्रतिशत जातिगत आबादी के पीछे 20 प्रतिशत आबादी वाले मुसलमानों के चलने से इनकार करने का संकल्प भी है. अब मुसलमान सोचने लगे हैं कि जब आज़म खान और मुलायम सिंह यादव ने एक साथ सपा की राजनीति शुरू की तो फिर बुढ़ापे में भाजपा ने आज़म खान को जेल और मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण क्यों दिया. वो यह भी सोचने लगा है कि जब सपा का जातिगत वोटर अपने मुस्लिम प्रत्याशियों को वोट नहीं देता तो फिर वह सपा का बंधुआ वोटर बन कर क्यों रहे जिसने पूरे प्रदेश से मुस्लिम नेतृत्व को समाप्त कर दिया है.

प्रदेश सचिव सैयद जाविर जैदी ने कहा कि मुसलमान अब यह भी समझने लगे हैं कि अगर वो कांग्रेस में जाते हैं तो भाजपा से नाखुश सभी वर्ग कांग्रेस में आ सकते हैं जबकि सपा के जातिगत समर्थकों की नाकारात्मक छवि के कारण वहाँ कोई दूसरा वर्ग नहीं आता है.

उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी जिस तरह संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं उससे मुसलमान अब पूरी तरह कांग्रेस के साथ आने का मन बना चुका है.

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button