मध्य प्रदेशसतना
Trending

कक्षा 5एवं8 में रिकाउंटिंग ऑप्शन नहीं छात्र हो रहे परेशान

मैहर। इस वर्ष सत्र 2022-23 में शासन द्वारा कक्षा 5 एवं 8को बोर्ड घोषित कर दिया और आनन फानन में बोर्ड की तर्ज पर परीक्षाएं भी ले ली किंतु तैयारी पूर्ण न होने का खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कई बच्चे परीक्षा में तो बैठे किंतु उनका परीक्षा परिणाम अनुपस्थित दिख रहा है वहीं कुछ छात्र एक विषय को छोड़कर बाकी में अच्छे नंबरों से पास हैं किंतु उस एक विषय में उन्हें शून्य मिला है। ऐसे में निश्चित ही बच्चा चाहेगा कि उसकी कॉपी की पुनः जांच हो किंतु शासन द्वारा न तो रिकाउंटिंग और न ही रिचेकिंग का ऑप्शन है ऐसे में यदि बच्चा वास्तव में उत्तीर्ण है तो उसे जो मानसिक तनाव पंहुच रहा है उसकी जवाबदारी कौन लेगा।

कृपांक नहीं-
बोर्ड परीक्षा में शासन द्वारा 5अंकों का कृपांक हर बोर्ड परीक्षा में दिया जाता है किंतु बिना तैयारी की ली गई परीक्षा का परिणाम है कि बच्चे कृपांक से भी वंचित हो गए। यदि उन्हें कृपांक दे दिया जाता तो सैकड़ों बच्चे और उत्तीर्ण हो जाते एवं पुनः परीक्षा देने से बच जाते।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button