उत्तर प्रदेश

पुलिस ने अन्तर्जनपदीय लुटेरे गैंग का खुलासा करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

बलरामपुर। जनपद के लालिया थाना की पुलिस ने अन्तर्जनपदीय लुटेरे गैंग का खुलासा करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इन लुटेरों के पास से लूटे हुए करीब साढ़े चार लाख रुपए नकद एवं दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शुक्रवार को इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गोमती लाल निवासी मथुरा बाजार कैली रोड थाना लालिया दिल्ली में सीसीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत थे। सेवानिवृत होने पर करीब साढ़े 15 लाख रुपए लेकर खेत खरीदने के लिए अपने गाँव आए थे।

इस बात की जानकारी मिलने पर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी के कुछ लुटेरे आए। फिर गोमती प्रसाद के घर में घुसकर करीब 15 लाख रुपए लुटते हुए गोमती प्रसाद को धमकी देकर छीनकर फरार हो गए। गोमती प्रसाद ने घटना की जानकारी अपने बेटे को दी। पिता पुत्र ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने रेशम अली उस्मान, एवं शमशाद को कुडवा रोड के पास गोपालपुर जाने वाले बाग के पास से तीनों को गिरफ्तार कर लूट के 4 लाख 40 हजार नकद तथा दो मोटरसाइकिलें बरामद की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की अन्य धनराशि को बरामद करने के लिए पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर धनराशि बरामद कर ली जाएगी।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button