उत्तर प्रदेश

बिलासपुर निगम की हाल चंद ठेकेदारों के कारण बेहाल

बिलासपुर निगम की हाल चंद ठेकेदारों के कारण बेहाल

इंडिया न्यूज दर्पण बिलासपुर छत्तीसगढ़ से देवेन्द्र श्रीवास की रिपोर्ट

बिलासपुर सिटी जो आज के समय में स्मार्ट सिटी के रास्ते में दौड़ रही है वही गौरव पथ रिंग रोड 2 कहे जाने वाले मंगला चौक से महाराणा प्रताप चौक के बीच वसुंधरा नगर के पास का हाल है बेहाल। पहले और आज भी गौरव पथ पर शराब की दुकान के कारण शाम को 4बजे के बाद रात 10बजे तक ट्रैफिक बाधित होती है जो आज तक हट नहीं पाया और अब इसके अलावा निगम के द्वारा रोड के साइड में जो नाली का कार्य चल रहा है उसे बनाने वाले ठेकेदार की ऐसी मनमानी की बिल्डिंग मटेरियल रोड में ही गिरा दिए है और काम भी बंद कर दिए है जिसके कारण लोगो को आवागमन में बहुत दिक्कत हो रही है रोड में गाड़ी चलने लायक रोड केवल 10फिट का बच गया मतलब केवल एक कार ही जा पा रही है।साथ ही नाली का पूरा गंदा पानी वसुंधरा नगर के रोड में चला गया जिससे सैकड़ों परिवारों को गंदे पानी से हर रोज गुजर के जाना पड़ रहा है।और रोड में मटेरियल रखे होने से आम जनता को परेशानी हो रही है जिसके कारण अभी मुख्यमंत्री जी के द्वारा हाल ही में चौक चौराहे में कैमरे और नए सिग्नल भी लगाए गए है गौरव पथ के मार्ग पर ही अमेरी चौक में बहुत लंबी ट्रैफिक हो जाती है। यातायात बाधित होती है। उम्मीद करते है की इसे निगम के अधिकारी संज्ञान में लेते हुए तत्काल मटेरियल को हटाया जाए और वसुंधरा नगर में भरे पानी को तत्काल हटाया जाए निगम के पास सभी प्रकार की व्यवस्थाएं है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button