
विद्युत आपूर्ति बाधित होने के साथ राजमार्ग पर लगा जाम
नवाबगंज, उन्नाव। कस्बे के राजमार्ग पर देर रात दो अनियंत्रित ट्रक एक गुमटी को समेटते हुए विद्युत पोल से भिड़ गए। जिससे कस्बे की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। वही इस दौरान राजमार्ग पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात व्यवस्थित कराया।
नवाबगंज चौकी क्षेत्र के कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर रविवार देर रात एक खाली ट्रक ने संगीता होटल के पास अचानक ब्रेक लगाई तो पीछे से आ रहा एक कन्टेनर उसमें पीछे से टकराया गया। अनियंत्रित ट्रक व कंटेनर डिवाईडर पार करते हुये एक चाट की गुमटी से टकराने के बाद विद्युत पोल में जा भिड़े। विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से बिजली के तार जमीन पर आकर गिरे। जिससे पूरे कस्बे की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से राजमार्ग बाधित होने के कारण जाम लग गया और राजमार्ग पर वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी। रात में करीब 2 बजे दुर्घटना होने और गर्मी में सप्लाई चली जाने से लोग घरों से बाहर निकले और इसकी सूचना पुलिस को देने के साथ बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बन्द कराई गयी।
सूचना पर पंहुचे चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा ने क्रेन मंगवाकर दोनो ट्रको को हटवाया तब कही सुबह 5 बजे जाम खुला औऱ सुचारू रूप से यातायात व्यवस्थित हो सका।
गर्मी में रात भर विद्युत आपूर्ति न होने से लोगो को काफी दिक्कते हुई। सुबह तार लगवाये गये तो विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। रात का समय होने से एक बड़ा हादसा भी बच गया वरना दिन में चाट की दुकान में भीड़ बनी रहती थी।
उन्नाव से संवाददाता विशाल गोस्वामी
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


