उत्तर प्रदेश
Trending

22 मई से 10 जून तक ग्राम पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर

रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी l बलरामपुर। जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा दिनांक 22 मई से 10 जून तक बृहद ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तिकरण अभियान सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा। इस सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई।
अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल, पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी, कृषि विभाग के कर्मचारी रहेंगे। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सम्बन्धित शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा एवं पात्रों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
उपनिदेशक कृषि प्रभाकर सिंह ने बताया कि इसके लिए बृहद कार्ययोजना बनाई गई है‌। शिविर का आयोजन प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा। शिविर में कृषक गोष्ठी का भी आयोजन होगा, जिसमें कृषकों को प्राकृतिक खेती व अन्य दो मुख्य फसल के बारे में जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम शिविर के सफल आयोजन के लिए तहसील स्तर पर ग्राम प्रधान व अन्य सम्बन्धित कर्मचारियों के साथ बैठक कर लें।
शिविर में उपस्थित होने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। प्रतिदिन की मॉनिटरिंग की रिपोर्ट सौंपा जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा, तहसीलदार बलरामपुर सदर रामाश्रय, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button