उत्तर प्रदेश
Trending

विकास भवन सभागार में किया गया किसान दिवस का आयोजन

बलरामपुर। जनपद के विकास भवन सभागार में उपनिदेशक कृषि डॉ० प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं को सुना गया और किसानों को खेती से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी दी गई।
किसान दिवस के दौरान जिला कृषि अधिकारी आर०पी० राणा ने किसानों को कृषि निवेश और गोदामों पर धान की विभिन्न प्रजातियों के बीज उपलब्धता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान भाई कृषि विभाग के बीज गोदाम पर जाकर धान, ढांचा की विभिन्न क्वालिटी की बीज अपने सुविधानुसार खरीद कर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं और अच्छी क्वालिटी की बीज बोकर फसल की उत्पादकता में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जनपद में काला नमक तथा मोटे अनाज की पैदावार में बढ़ोतरी की जाए, जिस पर जिला प्रशासन जनपद में मोटे अनाज की पैदावार को बढ़ावा देने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपनी फसलों की बीमा अवश्य कराएं, क्योंकि जनपद बलरामपुर जिला आपदा प्रभावित क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि गौशाला बनाने की मांग की गई थी। जमीन उपलब्ध कराने के लिए तहसीलदार को पत्र भेजा गया है।
जिले में छुट्टा जानवरों से फसलों को होने वाले नुकसान पर गहन समीक्षा की गई तथा उचित कार्रवाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रेश गौतम, उप संभागीय अधिकारी कृषि सोम प्रकाश गुप्ता, सहकारिता अधिकारी अमरेश मणि त्रिपाठी, खाद्य विपणन अधिकारी नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सिंचाई, नलकूप, विद्युत सहायक अभियंता, रेशम, दुग्ध, उद्यान, बैंक प्रबंधक, भूमि संरक्षण अधिकारी संजीव कुमार व किसान मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट – कृष्ण मुरारी

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button