वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री शीतला सिंह के निधन पर गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज की तरफ से दी गई श्रद्धांजलि

मिल्कीपुर।
हैरिंग्टनगंज विकासखंड के खड़भड़िया गांव में जन्मे यश भारती से सम्मानित जनमोर्चा के प्रधान संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री शीतला सिंह के आकस्मिक स्वर्गवास ने क्षेत्रवासियों को झकझोर दिया। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में स्वर्गीय शीतला सिंह जी को श्रद्धांजलि दी गई। व्यथित मन से अभिभावकों की मौजूदगी में विद्यालय परिवार और बच्चों ने मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने कहा कि शीतला जी न सिर्फ एक निडर एवं कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार थे अपितु निर्विवाद रूप से एक कुशल समाजसेवी भी थे। उन्होंने विश्व पटल पर अपने इरादों का प्रतिनिधित्व कर अपनी दृढ़ इच्छा संकल्प का लोहा मनवाया। उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल ने कहा की बाबू जी ने जीवन पर्यन्त अपने संघर्षशील क्रिया कलापों से समाज के हर एक वर्ग की प्रगति के लिए लड़ाई लड़ी और सबको अलविदा कहने के बाद जीवित रहते हुए ही देह दान कर समाज के लिए अपने संदेश और समर्पण का बोध कराया। उनकी रिक्तता से उत्पन्न शून्य को भर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


