
आत्महत्या के लिये प्रेरित करने वाल आरोपी अभियुक्त हुआ गिरफ्तारः-
संवाददाता अय्यूब आलम
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के वांछित अभियुक्त रमेश कुमार पुत्र लल्लन निवासी वैश्य पुरवा मौजा गंगरौली थाना उमरीबेगमगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त वादी की पुत्री को आये दिन परेशान कर आत्महत्या करने के लिये प्रेरित किया था। जिससे पीडित आहत में आकर आत्महत्या कर लिया था। अभियुक्त को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


